पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल प्रदेश में आना और 6 मई को धर्मशाला के केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षान्त समारोह में शामिल होना सौभाग्य की बात है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार के 30 करोड़ रुपये जमा न करने का मामला उठाया.
शान्ता कुमार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि हिमाचल के लोगों के दिलों में एक कांटा चुभ रहा होगा कि जिस विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह हो रहा है, उसके भवन का निर्माण 12 वर्षों से अटका है. यह निर्माण इसलिए रुका है क्योंकि हिमाचल सरकार उसके लिए अपने हिस्से का 30 करोड़ रुपये जमा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से पूरा धन स्वीकृत हो गया है, लेकिन राज्य सरकार ने अपना हिस्सा जमा नहीं किया है. कांगड़ा जिले के साथ यह सौतेला व्यवहार हो रहा है.
वरिष्ठ भाजपा नेता शान्ता कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से विशेष आग्रह किया है कि राष्ट्रपति मुर्मू से कार्यक्रम से पहले भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार के हिस्से के 30 करोड़ रुपये जमा करा दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दीक्षान्त समारोह के तुरन्त बाद भवन निर्माण का काम शुरू करवा दें. इस महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए यही सबसे अच्छा समय होगा.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार