शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कांग्रेस से हरी झंडी मिलने के बाद दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शिमला पहुंच गए है. कांगड़ा सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के राजीव भारद्वाज से होगा. शिमला के मूल निवासी 71 वर्षीय आनंद शर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को पार्टी ने कांगड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को आनंद शर्मा नई दिल्ली से शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर में शीश नवाया और पूजा अर्चना की. इसके बाद वह कांगड़ा के लिए रवाना हो गए.
कांगड़ा जाने से पहले आनंद शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. आनंद शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है. उन्हें भी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का सौभाग्य मिला है, जिसे पूरी तत्परता से लड़ा जाएगा.
आनंद शर्मा ने ओपीएस, अग्निवीर और रोजगार के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर प्रहार किए. उन्होंने मोदी और भाजपा से पूछा कि वर्ष 2014 में जो दो करोड़ नौकरियों का वायदा किया था, उसका क्या हुआ. ओपीएस पर भाजपा का क्या स्टैंड है. अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के साथ केंद्र सरकार ने खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे बयान दे रहे हैं, जो प्रधानमन्त्री पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देते. भाजपा ने लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले ही नतीजे बताने शुरू कर दिए हैं, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी भी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अमेठी से भी उम्मीदवार दे दिया गया है, कांग्रेस चुनाव लड़ने से नहीं डर रही है. कांगड़ा और हिमाचल के लिए पिछले दशकों में कई संस्थान खोले गए हैं, जिसको लेकर जनता अवगत है. हिमाचल प्रदेश की जनता, सरकार व संगठन उनके साथ है.
कांगड़ा से कांग्रेस की टिकट मिलने पर शर्मा ने कहा कि शिमला मेरी जन्म भूमि है, जबकि देश व प्रदेश मेरी कर्म भूमि है. अपने राजनीतिक जीवन में हर चुनौती का सामना किया है और अब नई चुनौती का भी सामना करेंगे.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार