ऊना: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के जल शक्ति विभाग में 10,000 पैरा वर्कर भर्तियों की प्रक्रिया जो शुरू की गई उसे प्रक्रिया को औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जुलाई माह में पूर्ण किया जाएगा . प्रदेश में रोजगार देना कांग्रेस की सरकार की पहली प्राथमिकता है और जल शक्ति विभाग में बड़े पैमाने पर रोजगार समूचे हिमाचल प्रदेश में दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कैबिनेट द्वारा यह नियुक्तियां स्वीकृत की गई है, इसकी प्रक्रिया भी जारी है, सिर्फ चुनाव आचार संहिता के कारण रुकी है चुनाव के बाद प्राथमिकता पर इस प्रक्रिया को पूरा कर रोजगार दिया जाएगा ,जो हमारी प्राथमिकता है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन विभाग में 350 चालकों के पद स्वीकृत किए गए हैं ,इन्हें भी चुनाव समाप्त होने के बाद प्राथमिकता पर भरा जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है ,आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है ,कर्ज की मजबूरियों को कम करना है ,अपने संसाधन बढ़ाने हैं . उन्होंने कहा कि वही हिमाचल प्रदेश के नौजवान को सरकारी, निजी क्षेत्र व स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका कमाने का अवसर मिले इसके लिए काम करना है ,यह प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार