शिमला: भाजपा ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार की उद्योगनीति पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी का कहना है कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से राज्य से उद्योगों का पलायन हो रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व उद्योगमंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी बिक्रम ठाकुर ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 16 महीने से कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में कार्यरत उद्योग और बड़े-छोटे इंडस्ट्रीज़ के लिए जिस प्रकार की परिस्थितियां सरकार ने बनाई है, उस कारण से लगातार इंडस्ट्रीज यहाँ से जा रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जयराम ठाकुर की सरकार थी और उस सरकार के समय में केंद्र सरकार से मिलकर जो बड़ी बड़ी योजनाएं लेकर हम लोग आये थे, आज वो सभी योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई हैं.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना का गला घोटने का कार्य इस सरकार ने किया हैं. इस योजना के कारण से बहुत बड़ा काम पिछली सरकार के समय में हुआ. जिससे नौजवान एक करोड़ रूपये तक के प्रोजेक्ट लगवा सकते थे. लगभग 4228 यूनिट नए लगे और 200 करोड़ रूपये की सब्सिडी रिलीज़ की गई थी, परन्तु आज स्थिति यह है कि मुख्यंमत्री स्वाबलंबन योजना को इस सरकार ने समाप्त कर दिया हैं और 200 करोड़ रूपये की देनदारी लंबित हैं. जिसमें ऊना के 150 के लगभग केसिस पेंडिंग पड़े हैं. 8 करोड़ रूपये की सब्सिडी नौजवान बच्चों की फंसी हुई है. इसी प्रकार से कांगड़ा के अंदर 320 केसिस पेंडिग है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क को वर्तमान सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के समय बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हिमाचल को मिले जिसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 1923 करोड़ रूपये का बल्क ड्रग पार्क स्वीकृत किया गया. जयराम ठाकुर की सरकार के समय 225 करोड़ रूपये बल्क ड्रग पार्क के लिए जारी भी कर दिए गए थे. उस समय 1405 एकड़ जमीन इसके लिए निर्धारित की गयी, लेकिन आज 16 महीने बीत जाने के बाद भी कोई फाइनेंशियल इनवेस्टर इनके पास फाइनल नहीं हुआ.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार