मंडी: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की अब तो कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता एवं सरकार में मंत्री स्वयं मान चुके हैं की कांग्रेस के प्रत्याशी आने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हारने वाले हैं. हाल ही में कांग्रेस के एक नेता ने कहा की कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी न जीते तब भी सरकार स्थिर रहेगी, इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस के नेता स्वयं ही चावन से पहले ही हथियार डाल चुके हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि पहले तो कांग्रेस पार्टी को चुनाव में खड़े करने के लिए प्रत्याशी नहीं मिले और जब प्रत्याशी घोषित करें तो मजबूत से ज्यादा मजबूर लगने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि आज पूरा हिमाचल कांग्रेस पार्टी से हिसाब मांग रहा है, 16 महीने की सरकार में 25000 करोड़ का लोन ले लिया, खर्चा कहां हिसाब मांग रहा है हिमाचल. रेलवे के लिए पैसा आया 4300 करोड़ से अधिक आया यह राशि खर्च कहां हुई हिसाब मांगता है हिमाचल. आपदा राहत कोष में 1782 करोड रुपए आए कुल राशि 2000 करोड़ से अधिक आई उसमें से केवल 1820 करोड़ खर्च हुए बाकी कहां गया पूछ रहा है हिमाचल. हिमाचल प्रदेश में आपराधिक और महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उसके ऊपर सरकार ने कुछ अभी तक कुछ क्यों नहीं किया आज इसका हिसाब भी हिमाचल मांग रहा है.
राना ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क, यूनिटी मॉल, मंडी कांगड़ा कुल्लू एयरपोर्ट का काम, शिव धाम निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य, आयुष्मान भारत, हिम केयर योजना और अनगिनत विकास कार्यों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य का जो शेयर इन योजनाओं को चलाने के लिए बनता है वह जमा नहीं कराया जा रहा है, इसका हिसाब मांगता है हिमाचल.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार