शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. शिमला में जिला कुल्लू के तहत आनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बीजेपी विधायक किशोरी लाल ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी निवास ओक ओवर में गुरुवार को एमएलए किशोरी लाल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान सीएम सहित मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह भी यहां मौजूद रहे.
बता दें कि साल 2017 में कुल्लू जिला के तहत आनी विधानसभा क्षेत्र से किशोरी लाल ने बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी और विधायक बने थे, लेकिन वर्ष 2022 में भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर लोकेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था. इससे नाराज किशोरी लाल ने बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था, परंतु उनको हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बीजेपी ने पार्टी से बगावत करने के आरेप मेंकिशोरी लाल को निष्कासित कर दिया था.
सीएम सुक्खू ने कहा कि किशोरी लाल ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है. उनके पार्टी में शामिल होने से आनी में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जिस फिल्म का डायरेक्टर ही फ्लॉप हो, उसमें एक्ट्रेस कितनी भी बड़ी सुपरस्टार क्यों न हो, वह फिल्म का फ्लॉप ही मानी जाएगी.
वहीं, एमएलए किशोरी लाल ने कहा कि वह मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की जीत के लिए पूरी मेहनत के साथ मैदान में उतर कर कार्य करेंगे. उन्होंने आनी विधानसभा क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह को 20 हजार वोट से ज्यादा की लीड दिलाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यप्रणाली से बहुत से कार्यकर्ता परेशान हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में और भी कई नाम कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं.