शिमला: भाजपा के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि इस सरकार ने प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है. प्रदेश में विकास के अलावा सारे काम हो रहे हैं. विधायकों की सुरक्षा में कमांडो दस्ता लगा दिया है, आम आदमी की बजाय विधायकों को रखवाली ही सरकार की प्राथमिकता बनी हैं.
जयराम ठाकुर बुधवार को ठियोग मंडल में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में हज़ारों की संख्या में चले हुए संस्थान बंद कर दिए, करसोग में ही नायब तहसीलदार के कार्यकाल से लेकर पटवार सर्कल समेत दर्जनों की संख्या में कार्यालय, स्कूल और अस्पताल तक बंद कर दिए. कांग्रेस इसी तालाबंदी को विकास कह रही है. अब हिमाचल के लोगों की बारी हैं ऐसी सरकार और ऐसे लोगों की तालाबंदी करें. सड़कों का काम रुका पड़ा है. अस्पताल का काम रुका पड़ा है. स्कूल का काम रुका पड़ा है. हिमकेयर से इलाज रुक गया है. सहारा की पेंशन रुक गई है. आज तक सरकार प्रदेश को आगे ले जाने के लिए काम करती थी यह पहली सरकार है जो प्रदेश को पीछे ले जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के दस साल के काम को देखकर देश के लोग एक सुर में कह रहे हैं कि आएगा तो मोदी ही. बीते दस सालों में जो विकास हुआ वह पिछले सत्तर सालों में भी नहीं हो पाया. देश के लोग इस बार भाजपा को चार सौ से ज़्यादा सीटें दे रहे हैं हिमाचल भी चार की चार सीटें देकर प्रधानमंत्री को मज़बूती देगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि पंद्रह महीनें की सरकार में 15 पैसे का काम नहीं किया है. अपनी नई योजनाएँ नहीं चलाई तो कोई बात नहीं लेकिन जो पुरानी योजनाएं चल रही थी उन्हें भी बंद कर दिया.
उन्होंने कहा कि हिमकेयर की योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को बीमारी के समय 5 लाख का मुफ्त इलाज मिल रहा था वह भी बंद कर दिया. एक लाख नौकरियां देने के लिए कहा था, एक नौकरी नहीं दी, 11 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी से निकाल दिया.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार