हमीरपुर: नादौन विधानसभा दौरे के दूसरे दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर फीडबैक लिया और कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए अपील भी की है. मडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर जमकर हमाला किया.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने अनुराग ठाकुर के बयानों पर जमकर पलटवार किया. सीएम ने कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर मेडिकल के बारे में झूठ बोल रहें है. वह झूठ बोलकर राजनीति रोटियां सेक रहे हैं. अनुराग ठाकुर मेडिकल कॉलेज की नोटिफिकेशन लाकर दिखा दें. आपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया.
सीएम ने कहा कि हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज उनके द्वारा लाया गया है. उस वक्त केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी और गुलाम नबी आजाद स्वास्थ्य मंत्री थे. मैं उनसे मिला और मैंने नोटिफिकेशन करवाई. मैने उस समय केंद्र सरकार से ₹189 करोड़ स्वीकृत करवाया था. उस समय झोलसपड़ के लिए कॉलेज की स्वीकृत करवाया. मेरे विधानसभा में यह कॉलेज नहीं खुलती यह मेरी देन है. जब उसकी नोटिफिकेशन दिखाउंगा तो अनुराग ठाकुर जवाब देंगे. क्योंकि उस समय अनुराग ठाकुर सांसद थे, लेकिन केंद्र में उनकी सरकार नहीं थी.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के समय ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और आईआईटी मंडी आया था. यह सभी कांग्रेस सरकार के समय में खुला है. मेडिकल कॉलेज के लिए रात के 11 बजे नियमों में बदलाव करने के बाद गुलाम नबी आजाद द्वारा इसे स्वीकृति मिली थी.
उधर, सीएम सुखविंदर सिंह ने बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर तुष्टिकरण और जातिवाद को बढावा देने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी जातिगत राजनीति को बढ़ावा नहीं दिया है. इस तरह के राजनीतिक बयान पर अधिक ध्यान देने की अवश्यकता नहीं होती है. चुनावों के समय इस तरह की बयानबाजी की जाती है, जिस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए.