शिमला: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों चुनावी प्रचार-प्रसार में लगी हुईं हैं. इसी बीच वे कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर लगातार हमलावर हैं. कंगना ने सहारनपुर शहर पहुंचकर भीमकाली के मंदिर में मां के दर्शन किए. दर्शन के बाद कंगना ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद विभिन्न गावों सराहन, किन्नू, दोफदा, मशनू व गोपालपुर में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा कर जनता से जन समर्थन मांगा. कंगना रनौत ने जगह-जगह भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
भाजपा उम्मीदवार कंगना ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी भला बुरा कहते हैं. समाज ने लड़कियों पर हमेशा आरोप लगाया है. इसी कारण लड़कियों का, जो विकास होना चाहिए था, वो नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि यहां के सहजादे मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं, कहते हैं कि मैं अपविरत्र हूं, मुझे हिमाचल प्रदेश छोड़कर चले जाना चाहिए. अगल-अलग तरह की परिधान परहने पर कहते हैं कि मैं यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए आई हूं.
कंगना ने कहा कि पहाड़ी लड़कियां बहुत मजबूत होती है. यहां की महिलाएं बच्चों को पीछे बांध कर पहाड़ पर चढ़ती हैं और अपना काम करती हैं . कंगना ने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि ये लोग भूल जाएं कि ये डरा धमकाकर मुझे भगा देंगे, मैं कहीं नहीं जाने वाली. मैं यहीं रहकर हिमाचल की जनता की सेवा करूंगी. उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी और आपलोगों का डाकिया बनकर लोकसभा में आपकी बात रखूंगी.
कंगना ने कहा कि रामपुर क्षेत्र में पर्यटन के लिए आपार संभावनाएं है. यहां पर पर्यटन को लेकर कुछ भी नहीं हुआ है. अगर यहां पर पर्यटन बढ़ता तो रोजगार के बहुत अवसर सृजित होते.