हिमाचल प्रदेश में सूक्खू सरकार ने आइपीएस अतुल वर्मा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया है. उनकी नियुक्ति को लेकर प्रदेश सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है.
आइपीएस अतुल वर्मा 1991 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में वह सीआईडी के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. प्रदेश सरकार ने दो माह पहले अतुल वर्मा को सीआईडी का महानिदेशक नियुक्त किया था. वह कुछ महीने पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं. अतुल वर्मा झारखण्ड के मूल निवासी हैं. उनकी तैनाती संजय कुंडू की जगह हुई है. संजय कुंडू 30 अप्रैल को डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
खास बात यह है कि प्रदेश की सूक्खू सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति में दो वरिष्ठ आईआईएस अफसरों को नजरअंदाज किया है. वरिष्ठता क्रम में राज्य कैडर के दो अफसर उनके ऊपर हैंं. इनमें वर्ष 1989 बैच के आईपीएस डीजी जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं एसआर ओझा हैं. हाल ही में कुंडू के छुट्टी जाने पर सरकार ने एसआर ओझा को ही 13 दिन के लिए डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था. ओझा की कुछ माह पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी हुई है. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीआरपीएफ में एडीजीपी के पद पर तैनात थे. ओझा के बाद वरिष्ठता में वर्ष 1990 बैच के आईपीएस श्याम भगत नेगी हैं. हालांकि वह भी केंद्रीय प्रतिनियुकि पर नई दिल्ली में हैं.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार