धर्मशाला: विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पर एर बार फिर से बड़ा हमला बोला है. प्रेस से बातचीत के दौरान सुधीर शर्मा ने एक बयान में कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने झूठी गांरटियां देकर जनता को तो अपने भ्रम जाल में फंसा कर सरकार बना ली, परंतु अब यही झूठी गारंटियां लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के गले की फांस बन गई हैं, क्योंकि सही मायनों में एक भी गारंटी पूरी नहीं की गई है. यही वजह है कि कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशी भी फाइनल नहीं कर पाई है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के सबसे कमजोर सीएम हैं, जो अब जगजाहिर हो गया है. कांग्रेस सरकार ने 15 माहिने में ही करोड़ों का कर्ज ले लिया है, परंतु जनता को यह समझ नहीं आ रहा है कि कर्ज का सारा पैसा कहां पर खर्च हो रहा है. कांग्रेस की सरकार में विकास के काम पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं. जनता कांग्रेस से इसका हिसाब चुनावों में जरूर पूछेगी. सीएम सिर्फ अपने मित्रों को ही खुश करने के लिए सरकारी खजाना लुटा रहे है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस चारों खाने चित होने वाली है.
धर्मशाला के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कर्मचारी आयोग को भंग कर दिया, लेकिन इसमें बेरोजगारों का क्या कसूर है? आज तक सरकार जेओए आईटी पोस्ट कोड का रिजल्ट नहीं निकाल पाई है. डेढ़ साल में कितनी नौकरियां दी गई, इसका जवाब मुख्यमंत्री सुक्खू को हिमाचल के बेरोजगारों को देना होगा.
सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल में कोई कार्य किया ही नहीं है, इसलिए उन्हें पता है कि उनकी हार तय है और इसी हार के डर से अब तक कांग्रेस के उम्मीदवार भी तय नहीं हुए हैं.