मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य द्वारा भाजपा प्रत्याशी को मंडी के सेरी मंच पर बहस का न्योता दिए जाने को लेकर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने कहा कि इसमें गलत क्या है. विक्रमादित्य ने भाजपा की प्रत्याशी को हिमाचल और मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर अपना विजन स्पष्ट करने की ही तो बात कही है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर न जाने क्यों बिफर पड़े और विक्रमादित्य को लेकर गलत बयानबाजी करना शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह की पहचान उनके पिता की वजह से नहीं वे संगठन की प्रक्रिया से गुजर कर आए हैं. एनएसयूआई के निर्वाचित अध्यक्ष रहे हैं. इसके बाद ही वे विधानसभा के उ मीदवार के रूप में शिमला ग्रामीण से खड़े हुए और जीत कर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को हिमाचल का इतिहास और राजनीति के बारे में पढ़ लेना चाहिए. समाज सेवा के बाद ही राजनीति में आया जाता है, राजनीति में आने के बाद समाज सेवा नहीं होती.
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत क्या खाती है, क्या पहनती है हमें इससे कोई लेना देना नहीं है, लेकिन वह बात मुददों की करे. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर डबल इंजन की सरकार की बात करते रहे. मगर उनकी ही पार्टी के सांसद द्वारा आत्म हत्या करने के मामले की जांच की मांग परिवार करता रहा . लेकिन आज तक पं. रामस्वरूप शर्मा द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच नहीं की गई. इसके पीछे क्या करण रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी अपने आपको कहती है. मगर पैसों की खातिर हिमाचल की ब्रांड एंबेसडर नहीं बन सकी . वहीं दूसरी ओर हिमाचल की बेटी यामी गौतम ने इसे स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश की सुखविंद सिंह सुक्खू सरकार को अस्थिर करने में लगे रहे. मगर प्रदेश के मु यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आगे उनकी एक न चली. देश के दूसरे राज्यों में भाजपा का आपरेशन लोटस भले ही सफल हुआ हो. लेकिन देवभूमि हिमाचल में भाजपा का आरपरेशन लोटस विफल हो गया.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार