हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) का आज सोमवार को (29 अप्रैल) 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया. यह रिजल्ट 12वीं क्लास के तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के लिए जारी हुआ है. छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://hpbose.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इस बार का परीक्षा परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा है. इस बार जमा दो के तीनों संकायों आर्ट्स, साइंस कर कॉमर्स में 85777 छात्रों ने परीक्षा दी. जिनमे 63092 छात्र उतीर्ण घोषित किये गए हैं। जबकि 13276 को कंपार्टमेंट आई है.
बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने बताया कि इस बार टॉप 10 छात्रों में 30 लड़कियां जबकि 11 लड़के शामिल हैं. जिनमें सरकारी स्कूलों से 10 और निजी स्कूलों से 31 छात्र टॉप 10 में मेरिट में आये हैं. उन्होंने बताया कि इस बार रिकॉर्ड समय 25 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसके लिए बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. पहली बार छात्रों के प्रमाण पत्र डिजिलॉकर में अपलोड किए जा रहे हैं जिन्हें वह 24 घंटे के बाद देख सकते हैं। इस मौके पर बोर्ड के सचिव डॉ विशाल शर्मा भी मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार