धर्मशाला: कांगड़ा जिला के पालमपुर में एक सप्ताह के भीतर एक बार फिर से दराट कांड दोहराया गया है. पालमपुर पुलिस थाना के तहत मैंझा पंचायत में जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने साथ लगते परिवार पर दराट से हमला कर परिवार के पांच लोगों को घायल कर दिया है. दो पक्षों के बीच हुई इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फिलहाल फरार है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस जुटी हुई है. वहीं दराट के हमले में घायल परजिनों को पालमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को टांडा मैडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है.
एसएचओ पालमपुर पुलिस थाना ने सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह मैंझा पंचायत से सूचना मिली जिसमें दो पक्षों के बीच हुए लड़ाई झगड़े में पड़ोसी ने दूसरे परिवार पर दराट से जानलेवा हमला कर दिया है. इस घटना के घायलों को पालमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पुलिस ने घटना की जानकारी ली. इस घटना में भाटिया परिवार के मदन लाल भाटिया उनकी पत्नी और बच्चों सहित बुर्जुग पिता रतन भाटिया भी घायल हो गए हैं.
आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद फिलहाल फरार है जिसे पुलिस ढूंढ रही है. वहीं इस घटना हमलावर परिवार के लोगों को भी हल्की चोटें आई हें जिनका इलाज भी पालमपुर अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में सभी घायलों का मैडिकल करवाया गया है.
उन्होंने बताया कि हमलावर पक्ष की ओर से भी थाना में क्रास शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामलादर्ज कर आगामी कार्रवाई की है.
जमीनी विवाद बना हमले की बजह
उधर बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे जमीनी विवाद बजह रहा है. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक भाटिया परिवार ने उक्त हमलावर परिवार से जमीन खरीदी थी जिसको लेकर मामला कोर्ट में था. बीते दिन कोर्ट का फैसला जमीन खरीदने वाले भाटिया परिवार के पक्ष में आया था जिसके बाद शनिवार सुबह आरोपित ने भाटिया परिवार पर दराट से हमला कर दिया. इस घटना में बीच बचाव के दौरान बच्चों सहित परिवार के सभी लोग घायल हुए हैं.
पालमपुर में एक सप्ताह के भीतर दूरा दराट कांड
गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर पालमपुर में यह दूसरा दराट कांड हुआ है. इससे पूर्व बीते 20 अप्रैल को पालमपुर बस अड्डा पर कालेज छात्रा पर एक सरफिरे युवक ने दराट से आठ से 10 वार कर दिए थे जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई थी. उक्त छात्रा अभी भी पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है. उधर इस तरह की घटनाओं से लोग भी सहमे हुए हैं. वहीं कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार