TMKOC: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से सभी के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह लापता हैं. वह पांच दिनों से घर नहीं लौटे, वो मुंबई जाने के लिए दिल्ली स्थित घर से एयरपोर्ट गए लेकिन वह न तो मुंबई पहुंचे और न घर लौटे. बाद उनके पिता ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. गुरुचरण के लापता होने की जानकारी मशहूर प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने दी है.
बता दें कि 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह को मुंबई जाना था. जिसके लिए वो रात 8.30 बजे दिल्ली के एयरपोर्ट भी गए थे, मगर उन्होंने वहां फ्लाइट नहीं ली. इससे जुड़ा अब नया अपडेट सामने आया है. इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वो में वो बैग लिए कही जाते हुए दिख रहे हैं जिसके बाद वो मीसिंग हो गए.
डायरेक्टर जेडी मजीठिया ने कहा, ‘मैं एक मीटिंग में था, भक्ति सोनी ने मुझे फोन किया. उन्होंने बताया कि गुरुचरण 22 अप्रैल से लापता हैं. उस दिन उन्हें मुंबई आना था, इसके लिए वह घर से निकले लेकिन मुंबई नहीं आये. भक्ति उसे लाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट भी गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिले. फिर, जब उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूछताछ की तो पता चला कि वह दिल्ली की फ्लाइट में नहीं चढ़े थे. जबकि विमान में चढ़ने से पहले उन्होंने भक्ति को संदेश भेजा कि बोर्डिंग प्रक्रिया चल रही है.’ यह जानकारी उन्होंने मीडिया को दी है.
Tags: Gurcharan SinghGurcharan Singh MissingTaarak Mehta Ka Ooltah ChashmahTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actor missing