हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक बेटे द्वारा अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कलयुगी बेटे ने पिता को जिंदा जलाने का प्रयास कर डाला. व्यक्ति आग से झुलस गया है और उसे गंभीर हालत में टांडा रेफर कर दिया गया है.
पुलिस थाना भोरंज के तहत टिक्कर खतरियां में रघुवीर सिंह पुत्र कीतो राम गांव घलेड़ा डाकखाना टिक्कर खतरियां ने शिकायत दी है कि गुरुवार रात करीब 9 बजे उसके बेटे पम्मू से किसी बात को लेकर उनकी बहसबाजी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि उसके बेटे ने पेट्रोल की बोतल उठाकर उसके ऊपर डाल दी और आग लगा दी. इससे रघुवीर सिंह आग से झुलस गया.
परिजन इलाज के लिए झुलसे व्यक्ति को भोरंज अस्पताल लाए, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरों ने टांडा रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है. बेटे को भी इस घटना में चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार