शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने छह में से तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस हाईकमान ने शुक्रवार को कुटलैहड़, सुजानपुर और गगरेट विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. खास बात यह है कि गगरेट और सुजानपुर सीटों पर कांग्रेस ने भाजपा के बागियों को तरजीह दी है. कुटलैहड़ सीट पर विवेक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. गगरेट से पूर्व विधायक राकेश कालिया को उतारा गया है.
सबसे चर्चित सुजानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने कैप्टन रंजीत सिंह राणा को टिकट दी है. रंजीत सिंह राणा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी रहे हैं. उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़ा था और वह कांग्रेस के राजेंद्र राणा से 399 मतों से हार गए थे. हाल ही में कैप्टन रंजीत राणा ने कांग्रेस का दामन थामा है. वह मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के चुनाव प्रचार की कमान भी संभाल चुके हैं. उनका मुकाबला भाजपा के राजेन्द्र राणा से होगा, जो पिछले विस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे.