धर्मशाला: सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग वीरवार (26 अप्रैल) को धर्मशाला पहुंचे. यहां उन्होंने तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात की. मुख्यमंत्री तमांग दिल्ली से फ्लाइट के जरिए कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका सिक्किम की वेशभूषा में तैयार लोगों ने शानदार स्वागत किया. इस मौके पर कांगड़ा एयरपोर्ट के स्टाफ ने भी उनका हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया गया. जिसके बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री का काफिला धर्मशाला की ओर रवाना हो गया.
मुख्यमंत्री तमांग ने कहा कि यह मेरा धार्मिक दौरा है. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात के दौरान उन्हें हर साल सिक्किम आने का न्यौता देगें. साल 2023 में भी हमें उनका पूरा आशीर्वाद मिला.
कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सिक्कम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ विशेष रूप से तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से निलने के लिए धर्मशाला आए हैं. उन्होंने कहा कि यह उनका धार्मिक दौरा है और मैं अपने परिवार के संग दलाई लामा के दर्शन करने आया हूं.
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री तमांग ने परिवार सहित कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में जा कर भी देवी देवताओं से आशीर्वाद लिया.
वहीं, चीन के सिक्किम पर दावा करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि सिक्किम भारत का 22वां राज्य है. भारत का अभिन्न अंग है. चीन के सिक्किम पर झूठ-मूठ के दावे से सच्चाई नहीं बदल जाएगी.