हिमाचल प्रदेश में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है. इस कड़ी में कांग्रेस उम्मीदावर विक्रमादित्य सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याक्षी कंगना रनौत पर कर्मचारियों के ₹9,000 करोड़ केंद्र से वापस दिलाने वाले बयान पर बाजेपी ने पलटवार किया है.
मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सह प्रभारी विनोद कुमार ने लोक निमार्ण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद तो प्रतिभा सिंह हैं. प्रतिभा सिंह कितनी बार कर्मचारियों के मुद्दे को लोकसभा में लेकर गई हैं, मैं उनसे जानना चाहता हूं. अगर प्रदेश के कर्मचारियों की चिंता उनको है, तो उनको लोकसभा में ये मुद्दा उठाना चाहिए था, परंतु नहीं उठाया. बोलने और करने में बहुत अंतर होता है. मैं विक्रमादित्य सिंह को सुझाव देना चाहता हूं. 4 जून तक प्रतिभा सिंह ही सांसद है. इसके बाद हमारे नए सांसद बनेंगे, तो जो भी काम हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए करने को होंगे हमारी सांसद महोदया निश्चित तौर पर करेगी.
गौरतलब है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आए दिन दोनों पार्टियों के नेताओं में बयानबाजी जारी हैं. जहां दोनों ही दल के नेता एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 1 जून को होगी. ऐसे में दोनों दलों की बयानबाजी का यह सिलसिला अभी जारी रहेगा.