शिमला: हिमाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर कांग्रेस में अभी भी कशमकश जारी है. इसी बीच हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का नाम भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर के मुकाबले बहुत ट्रेंड कर रहा था. परंतु, डिप्टी सीएम ने साफ और सीटीक शब्दों में ऐसा कोई भी प्रस्ताव होने से मना कर दिया है.
बता दें कि इससे पूर्व उनकी पुत्री आस्था अग्निहोत्री को भी कांग्रेस हाईकमान ने लोकसभा चुनाव के साथ गगरेट से विधानसभा उपचुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उनके परिवार में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है. उनकी धर्मपत्नी के निधन के बाद से उनका परिवार अब तक इस दुख से उबरने का प्रयास कर रहा है. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस हाईकमान द्वारा उनकी बेटी को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव करने पर भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह किसी भी कार्यकर्ता के लिए गौरवपूर्ण क्षण होता है.
मुकेश अग्निहोत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है. ऊना में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि वे स्पष्ट करना चाहते हैं की ना तो वो लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और ना ही उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री.
उन्होंने कहा कि यह सच है कि उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री को हाईकमान द्वारा लोकसभा चुनाव के साथ गगरेट विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने का भी प्रस्ताव दिया था. लेकिन, उन्होंने बड़ी विनम्रता के साथ यह चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि उनको चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि हाल ही में उनकी धर्मपत्नी का निधन हुआ है, जिसके चलते उनका परिवार अब तक उस सदमे से उबर भी नहीं पाया है. ऐसी परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का चुनाव लड़ने के बारे में न तो वो सोच सकते हैं और न ही उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री.
डिप्टी सीएम ने हिमाचल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भी नसीहत दी कि बार-बार लोकसभा चुनाव में उनका नाम ना घसीटें. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका नाम बार-बार सर्वेक्षण में टॉप पर होने की बात कही जा रही है. वह लगातार पांच बार चुनाव जीतकर डिप्टी सीएम के पद तक पहुंचे हैं और जब भी सर्वे हुआ है, वह हर सर्वे में टॉप पर रहे हैं. किसी भी राजनीतिक दल में टिकट का आवंटन उसका हाईकमान करता है. परंतु कुछ पत्रकार खुद ही टिकट आवंटन करके बैठे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह से झूठ फैलाने पर पत्रकारिता की विश्वसनीयता को भी बट्टा लगता है. उन्होंने अग्निहोत्री ने कहा कि एक या दो दिन में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. सभी को पता चल जाएगा कि कौन चुनाव लड़ रहा है और कौन नहीं? उन्होंने हैरानी जताई कि इस तरह के सर्वे ऐसे के लोगों के पास आसानी से पहुंच जाते हैं, लेकिन जिसके संबंध में वह सर्वेक्षण हो उसे ही पता नहीं होता.