मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार एवं प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को मंडी जिले के नाचन से अपना चुनावी शंखनाद किया. वह 6 दिन तक मंडी जिले में रहेंगे और हर क्षेत्र में जाकर प्रचार करेंगे. इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए उन्हें सलाह दी कि वे देश व प्रदेश का इतिहास पढ़ने के बाद ही मंच से भाषण किया करें.
उन्होने कहा कि कंगना रनौत को देश व प्रदेश के इतिहास की जरा सी भी जानकारी नहीं है और वह लिहाजा भाजपा का टिकट मिलने से अतिउत्साहित होकर अनाप शनाप ब्यान बाजी कर रही है. उन्होने कहा कि यदि कंगना रनौत वास्तव में कर्मचारी हितैषी है तो वे मंच से ऐलान करें कि वह केंद्र में फंसे प्रदेश कर्मचारियों के 9 हजार करोड़ रूपए वापस दिलाएगी.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे चुनाव लड़ने नहीं जीतने आए है. उनका लक्ष्य भविष्य के ईमारत की बुनियाद को मजबत रखना है. उन्होने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र आरंभ से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. यंहा से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व संचार मंत्री पंडित सुखराम सहित बर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह ने कई चुनाव जीतकर यंहा कई एतिहासिक विकास कार्य करवाए है. जो जनता के समक्ष है.
उन्होने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार ने अपने मात्र 15 महिनों के कार्यकाल में 10 मे से 5 गारंटियां पूर्ण करके देश भर में अपनी अलग पहचान करवाई बनाई है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होने लोक निर्माण मंत्री होने के नाते छोटे से समय में प्रदेश की सड़कों के नवीनीकरण हेतु 35 सौ करोड़ उपलब्ध करवाए है. जो मात्र 15 महीनों के कार्यकाल में एक मिसाल है. उन्होने कहा कि वे अपने पिता एवं 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश के हितों का सुरक्षित रखने हेतु सदैव प्रयासरत रहेगें.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार