मंडी: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र का चुनाव अपने आपमें महत्वपूर्ण है. यहां पत्रकारों से बता करते हुए प्रेम कौशल ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहां से वीरभद्र सिंह, पं. सुखराम, कर्म सिंह ठाकुर और कौल सिंह ठाकुर जैसे नेता निकले हैं. ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य के सामने भाजपा ने कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है.
यहां पत्रकारों से बात करते हुए प्रेम कौशल ने कहा कि लोकसभा उप चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस की उ मीदवार प्रतिभा सिंह के मुकाबले कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर को टिकट दिया था. मगर इस बार कारगिल हीरो को दरकिनार कर बॉलीबुड की अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनाव मैदान में उतार कर मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ मजाक किया है.
उन्होंने कहा कि कंगना अभिनय के क्षेत्र में एक अदाकार है. मगर राजनीतिक क्षेत्र में वह विक्रमादित्य के आगे कहीं भी नहीं ठहरती है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र जैसे कदावर नेता की राजनैतिक विरासत विक्रमादित्य के पक्ष में है. विक्रमादित्य ने वीरभद्र सिंह के संरक्षण में राजनीति सीखी है और वे हिमाचल के युवाओं के आइकॉन हैं. उन्होंने पार्टी के आदेश को मानते हुए इस चुनौती को स्वीकार किया है.
जयराम ने चुनाव से बचने के लिए किया कंगना को आगे
प्रेम कौशल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बड़-बड़े नेता इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. मगर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मु यमंत्री जयराम ठाकुर नेलोकसभा चुनाव लडऩे से बचने के लिए कंगना रनौत को आगे किया है. उन्होंने कहा कि मंडी में आपदा के समय सबसे ज्यादा जि मेदारी जयराम ठाकुर की थी. मगर वे विपक्ष के नेता का रोल निभाने में विफल रहे. बस आपदा में राजनीति करते रहे और केंद्र से मदद रूकवाने का काम किया.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार