धर्मशाला: मुख्य संसदीय सचिव एवं बैजनाथ से कांग्रेस विधायक किशोरी लाल ने भाजपा नेता सुधीर शर्मा पर बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा की असलियत जनता के सामने आ गई है इसलिए वह लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए सीआईडी पीछे लगाने जैसी मनघंढ़त कहानियां बना रहे हैं.
किशोरी लाल ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सिर्फ कुर्सी पाने के लिए किसी भी समय पाला बदल सकते हैं, इसलिए विधानसभा चुनाव में मतदाता उन्हें सबक सिखाएंगे. किशोरी लाल बुधवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. भाजपा ने जिस तरह से षड़यंत्र रचकर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया है, उसे प्रदेश के सभी लोगों ने देखा है, लेकिन भाजपा कभी भी अपने मसूंबों में कामयाब नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार बनने के बाद सबसे बड़ी आपदा आई लेकिन मुख्यमंत्री सुक्खू ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर जिस तरह पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाया है, उसकी पूरे देश में तारीफ हुई. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने अपनी आधी चुनावी गारंटियों को भी पूरा कर दिया है. आपदा राहत पैकेज देकर मुख्यमंत्री ने आम लोगों का मन जीत लिया है.
भाजपा ने रोके महिलाओं को मिलने वाले 1500
सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने वादे के अनुसार सबसे पहले ओपीएस लागू कर यह बता दिया कि कांग्रेस कर्मचारी हितेषी है. अगर भाजपा अड़ंगा न डालती तो अगले महीने ही बहनों के खातों में भी 1500-1500 रुपए आ जाने थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनावों के बाद महिलाओं के खातों में दो महीने के पैसे डालेगी और अपनी सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार