MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) का 10वीं और 12वीं का बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 17 लाख से ज्यादा परिक्षार्थी शामिल हुए जिसमें दसवीं में नैनपुर अनुष्का अग्रवाल तो वहीं 12वीं में शाजापुर के जयंत चौधरी ने टॉप किया है. अपनी परीक्षाओं का परिणाम देखने के लिए आधिकारिक बेवसाइट https://mpresults.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस बार छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बाजी मारी हैं, इस बार 12वीं में 64.49 प्रतिशत बच्चे सफल रहे हैं. वहीं 10वीं की परीक्षा में कुल 58.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हो पाए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए सरकार की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
10वीं का रिजल्ट चेक करें
10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक https://mpresults.nic.in/ से सीधे जाकर चेक कर सकते हैं.
12वीं का रिजल्ट चेक करें
12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक https://mpresults.nic.in/ से सीधे जाकर चेक कर सकते हैं.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा छह फरवरी से शुरू हुई थीं. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेशभर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई 10वीं की परीक्षा 2024 में पांच फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली, जबकि 12वीं की परीक्षा छह फरवरी को शुरू होकर पांच मार्च को समाप्त हो गई थी। इन बोर्ड परीक्षाओं में करीब साढ़े 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें कक्षा दसवीं में 9,92,101 विद्यार्थी और कक्षा दसवीं में 7,48,238 विद्यार्थी शामिल हैं.