शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह (गुरुवार) 25 अप्रैल से अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में मंडी संसदीय क्षेत्र के रामपुर विधानसभा हल्के में एक हफ्ते तक प्रचार करेंगी. इस बार कांग्रेस ने उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत के मुकाबले उतारा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि प्रतिभा सिंह 25 अप्रैल से 1 मई तक रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगी. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक, वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा व अन्य पदाधिकारी भी साथ रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत रामपुर बुशैहर से इस चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी. प्रतिभा सिंह 25 अप्रैल को जगोरी, कूट, क्यॉ व ज्योरी में जनसभाएं व पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगी. रात्रि विश्राम रामपुर रहेगा.
उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को प्रतिभा सिंह कोशगड मझेवली,फुंजा शाह,दोफादा, मशनू,बटाली, धारगोरा,पासड़ा व रचोली में जनसभाएं व पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें करेंगी. रात्रि विश्राम रामपुर ही रहेगा. 27 अप्रैल को प्रतिभा सिंह काशा, पाट, मुनीश,कुखी, शरनाल, रदोली, दरकाली व सेरिमझाली,स्यारला व तकलेच में जनसभाएं करेंगी.
28 अप्रैल को सिंगला, शनेरी, ढांसा, लालसा,सुंधा व कराली जगुनी सनेई में जनसभाएं करेंगी. 29 अप्रैल को प्रतिभा सिंह नेरी,मझेवटी, फोला, प्लेडा, घाट वियोंथल, बेलू, मदोली, सुरड़, कंदरेडी, सुरड बंगलों, मोझीली टिप्पर व चकटी में जनसभाएं व जनसंपर्क करेंगी. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को पांडाधार, झिझनु, थैली, दादरा, लेलन, नवां, डोई, बराच बरकेली डोई, टूटू व देलठ् बेओठ, कलमोग करांगलाव चुंजा में जनसंपर्क व जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी.
प्रतिभा सिंह 1 मई को रामपुर में अलग-अलग संगठनात्मक बैठके करेंगी. इसमें ब्लॉक महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस व अनुसूचित जाति विभाग की बैठकें होगी.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार