शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर उपमण्डल में बुधवार (24 अप्रैल) को एचआरटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि बस पेड़ों के सहारे रुक गई और बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे का शिकार हुई बस में करीब 30-40 यात्री सवार थे. हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ है.
पुलिस के अनुसार धर्मपुर वाया मनुधार कमलाह ब्रैहल रूट पर जा रही एचआरटीसी धर्मपुर डिपो की बस मनुधार में बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस सड़क किनारे नीचे की तरफ को लुढ़क गई. सड़क किनारे पेड़ होने के वजह से बस रुक गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद बस में सवार स्कूली बच्चे सहित 30-40 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में स्कूली बच्चों समेत सभी को चालक की सीट से बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर मैकेनिकल स्टॉफ व आरएम धर्मपुर विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
आरएम धर्मपुर विनोद कुमार ने बताया कि बस स्किड होने के चलते जरा सड़क के बाहर निकल गई थी. सभी सवारियां सुरक्षित हैं. यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार