चंबा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को चंबा में कहा कि देश का विकास ही मोदी का सपना है. उसके लिए वह हर जरूरी कदम उठाते हैं. चंबा को विकास की रेस में सबसे आगे रखने, देश के बाकी जिलों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए आकांक्षी जिला बनाया. जिससे प्राथमिकता के आधार पर चंबा के विकास के लिए योजनाएं चलाई जा सकें. वह दिन दूर नहीं जब चंबा हर क्षेत्र में अव्वल होगा और चंबावासियों के ‘चंबा फर्स्ट’ का लक्ष्य हासिल होगा. चंबा की लोकसंस्कृति को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री स्वयं कई बार देखे गये हैं. प्रधानमंत्री ने चंबा की जरूरतों को देखते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे फेज की शुरुआत ही चंबा से की.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वैसे तो नेता अपनी पार्टी के नेताओं को, आलाकमान को पत्र लिखकर कहते हैं कि टिकट दे दीजिए. टिकट मिलने के लिए सौ प्रयास करते हैं. कांग्रेस के नेताओं की हालत अलग है. कांग्रेस के नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहते है कि उन्हें टिकट न दिया जाए. उनकी बातें सुनी जाएं. इसके बाद भी टिकट मिल जाने के डर से अपने पत्र को भी लीक किया जाता है.
उन्होने कहा कि कांग्रेस की यह हालत आज सिर्फ हिमाचल में ही नहीं देश भर में हैं. लेकिन हिमाचल के नेताओं द्वारा चुनाव लड़ने से मना करना समझ के परे हैं. यहां तो उनकी सरकार है, अगर उन्होंने अपनी सरकार में काम किए होते तो आज जनता के बीच जाने से क्यों डरते हैं. क्योंकि वह अपने आप यह सत्य तो जान ही रहे हैं कि उन्होंने कुछ नहीं किया. कांग्रेस के एक नहीं कई बड़े नेताओं ने कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने डेढ़ साल में कुछ खोलने नहीं सिर्फ बंद करने का काम किया है. इसीलिए प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को सबक सिखाने का मन बना लिया है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था रसातल में चली गई है. पुलिस लोगों द्वारा पकड़े गये पालमपुर के आरोपी को ले गई लेकिन बीटिया को सड़क पर ही छोड़ दिया, जबकि उसे हॉस्पिटल ले जाना चाहिए, बिटिया को स्थानीय लोग अस्पताल ले गये. मुख्यमंत्री कह रहे है कि यह क़ानून व्यवस्था का मामला नहीं हैं. उनके इसी तरह के बयानों से ही अपराधियों के डरने की बजाय उनका हौसला बढ़ रहा है. शिमला में जो नाबालिग बच्ची के साथ होने की खबर आ रही है, बद्दी में दिन दहाड़े खूनी झड़प हो रही है, गोलियां चल रही हैं. यह सब बर्बाद हो चुकी कानून-व्यवस्था का मामला ही हैं और मुख्यमंत्री इस बात को जितनी जल्दी स्वीकार कर लें उतना ही अच्छा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को वर्तमान स्थिति के लिए खुद का दोष स्वीकारना चाहिए. उनके द्वारा की गई जलालत के कारण ही विधायक नाराज़ हुए. हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री ने अपने ही विधायकों की आवाज़ को अनसुना कर दिया.
जय राम ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास अगर खरीद-फरोख्त के सबूत हैं तो वह जनता और कोर्ट के सामने रखें. इस तरह से बातें करने से पहले वह अपने पद का ध्यान रखें. यह बातें जयराम ठाकुर ने आज चंबा जिला के डलहौजी और चंबा के विभिन्न कार्यक्रमों और पत्रकार साथियों के साथ बात चीत के दौरान कही.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार