धर्मशाला: धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बिके हुए विधायक के बयान पर कहा कि इसके तथ्य हैं तो वह जनता के सामने रखें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कई दिनों से इस तरह का राग अलाप रहे हैं लेकिन उनके पास जनता के समक्ष रखने के लिए कुछ नही है. मंगलवार को धर्मशाला में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरा डेढ़ दिन धर्मशाला में बिताया और माइक्रोस्कोप लगाकर कैंडीडेट ढूंढते रहेे, जो उनको नहीं मिल पाया.
सुधीर शर्मा ने कहा कि जैसे राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े प्रचारक हैं, ठीक वैसे ही इस उपचुनाव में मेरे सबसे बड़े प्रचारक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी बात रखनी चाहिए थी, लेकिन वो बात मेरी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ऐसी बातें करते हैं, जिससे समाज में विघटन पैदा होता है. मुख्यमंत्री की सोच राष्ट्र व प्रदेश हित में नहीं है, यही वजह है कि आज कांग्रेस का पतन देश व प्रदेश में हो रहा है.
भाजपा की सरकार आने पर जल्द शुरू होगा सीयू का काम
मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर दिए बयान पर सुधीर शर्मा ने कहा कि वह तो चाहते हैं कि सीयू के पैसे देने ही न पड़ें और सीयू बने ही नहीं, जितना पैसा कम करेंगे, उतना सीयू का प्रारूप छोटा होता जाएगा. इनसे अब करवाना ही नहीं है, भाजपा की सरकार आ रही है वही निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार बदलेगी सीयू का पूरा पैसा दिया जाएगा. सुधीर ने कहा कि उपचुनाव में धर्मशाला का विकास सबसे बड़ा मुद्दा होगा. कांग्रेस सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. प्रदेश को सबसे कमजोर नेतृत्व, सुखविंद्र सिंह सुक्खू के रूप में मिला है. अब तो मुख्यमंत्री को सपने में भी भूत के रूप में सुधीर शर्मा नजर आता होगा.
भाजयुमो धर्मशाला मंडल की बैठक में लिया हिस्सा
सुुधीर शर्मा ने मंगलवार को भाजयुमो धर्मशाला मंडल की परिचय बैठक में शिरकत की. सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला भाजयुमो के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई गई है. भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज भी धर्मशाला आए हैं. भाजयुमो के सहयोग से चुनाव को गति मिलेगी.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार