शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम ने करवट ली और कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. राजधानी शिमला में भी दोपहर के समय हल्की बारिश हुई, जबकि अप्पर शिमला के ठियोग और रोहड़ू में ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. 25 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, जबकि 26 से 28 अप्रैल को समूचे प्रदेश में मौसम के मिजाज बदलेंगे और मैदानों में वर्षा व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने 26 व 27 अप्रैल को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश, बिजली गिरने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. 29 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को जोगेंद्रनगर में 21, बैजनाथ में 7, संधोेल में दो और रोहड़ू व सैंज में एक-एक मिली बारिश दर्ज की गई. मैदानी इलाकों में बादलों के बरसने से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच रहा है. अधिकांश क्षेत्रों में गेहूं की फसल पक कर तैयार हो गई है और इसकी कटाई का काम चल रहा है. ऐेसे में बेमौसमी बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है.
मंगलवार को बादलों के बरसने से राज्य के औसतन अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. शिमला में हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया. शिमला में अधिकतम तापमान दो डिग्री लुढ़ककर 21 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा सुंदरनगर में 28.9 डिग्री, भुंतर में 28 डिग्री, कल्पा में 16.6 डिग्री, धर्मशाला में 26.8 डिग्री, उना में 35.2 डिग्री, नाहन में 29.3, केलांग में 11.5 डिग्री, सोलन में 27 डिग्री, मनाली में 22 डिग्री, कांगड़ा में 30 डिग्री, मंडी में 29.7 डिग्री, बिलासपुर में 31.7 डिग्री, हमीरपुर में 26.2 डिग्री, चंबा में 27.5 डिग्री, डल्हौजी में 20.7 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 24.4 डिग्री, कुफरी में 15 डिग्री, नारकंडा में 14.6 डिग्री, भरमौर में 21.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 21.8 डिग्री, सियोबाग में 24.4 डिग्री, धौलाकूआं में 31.7 डिग्री, बरठीं में 29.9 डिग्री और कसौली में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रदेश में बर्फबारी से तीन एनएच और 87 सड़कें बंद
प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से अवरूद्व कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हुई हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार शाम तक राज्य में तीन एनएच और 87 सड़कें बंद रहीं. लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 81 सड़कें और दो नेशनल हाईवे बंद हैं. कुल्लू में तीन सड़कें और एक नेशनल हाईवे ठप है. इसके अलावा चंबा में दो और कांगड़ा में एक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद है. वहीं चंबा जिला के तीसा में छह और भरमौर मे एक ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल है.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार