मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत में विकास की एकमात्र गारंटी नरेन्द्र मोदी हैं. केंद्र में दस सालों में उन्होंने जो किया है वह आज तक नहीं हुआ. विकास की गति आगे भी और तेज हो इसके लिए नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का जिम्मा देशवासियों ने उठाया है. इस बार देश के कोने-कोने से चार सौ पार की आवाज आ रही है. हिमाचल ने भी इसी आवाज में अपनी आवाज मिलाकर अबकी बार चार की चार के संकल्प से आपसे बढ़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने सिराज विधान सभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के दौरान यह बातें कहीं.
उन्होंने मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उनके साथ सराज मण्डल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि नारी, युवा, किसान और गरीब ही नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता हैं. अतःइन सभी के विकास के लिए नरेंद्र मोदी सदैव प्रतिबद्ध हैं. देश को विकसित और आत्म निर्भर बनाने के लिए भाजपा संकल्पित है और उसके लिए ही अपना संकल्प पत्र लेकर आई है. तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लागू करने, किसानों के लिए कृषि के क्षेत्रों में सुधार से लेकर आय दुगुना करने और नई तकनीकी के साथ उत्पादों को वैश्विक बाज़ार से जोड़ने की योजनाएं किसानों के जीवन को बदल देंगी. पीएम सूर्य घर योजना एक करोड़ घरों को बिजली बिल फ्री घर के साथ साथ फ्री ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में बदल देगी. भारत आने वाले समय में ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, फार्मा, फ़ूड और इंफ़्रास्ट्रूक्चर के हब के रूप में स्थापित करेगा. जो भारत को विकसित बनाने के लिए आवश्यक है.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार