धर्मशाला: धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है. सुधीर शर्मा ने अपनी शिकायत में मुख्यमंत्री के धर्मशाला दौरे के दौरान सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं सहित उपचुनाव में चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से मिलकर बैठक करने की बात कही है.
सुधीर शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग सहित राज्य चुनाव आयोग को बजी लिखित शिकायत भेजकर इस मामले की जांच करने और कार्यवाही करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ साथ उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा तथा एसडीएम धर्मशाला के खिलाफ भी आचार संहिता की शिकायत दी है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सर्किट हाउस में चुनावी चर्चा और बैठक के दौरान यह दोनों अधिकारी भी मौजूद रहे. जोकि आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन है. सुधीर शर्मा ने इस सारे मामले की जांच के साथ कार्यवाही की मांग चुनाव आयोग से की है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू रविवार को चुनावी दौरे पर धर्मशाला दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं सहित कांग्रेस के अलावा चुनाव लड़ने के अन्य इच्छुक लोगों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की है. यह सारा घटनाक्रम सरकारी भवन में हुआ जिसके चलते यह शिकायत की गई है.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार