अलीगढ़: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के खतरनाक इरादों से लोगों को आगाह कर रहा हूं. कांग्रेस की नजर आपकी कमाई पर है.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो वह सबकी सम्पत्ति की जांच कराएंगे. वह आपकी सम्पत्ति लेकर लोगों में बांट देंगे. यह मैं नहीं कह रहा हूं, यह कांग्रेस का घोषणा पत्र कह रहा है. सरकार के नाम पर कांग्रेस आपकी सम्पत्ति छीन लेगी. यह माओवादी सोच है. यह कम्युनिस्टों की सोच है. आपकी मेहनत की कमाई पर कांग्रेस अपना पंजा मारनी चाहती है. माताओं, बहनों का मंगलसूत्र अब सलामत नहीं रहेगा, यह कांग्रेस कहती है. इन परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लिया है. किसी गरीब को उसमें से कुछ नहीं दिया है. उल्टे वे गरीबों से छीनना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए. आपने ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादों को इसकी चाबी नहीं मिल रही है. अलीगढ़ की जनता से प्रार्थना करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. अच्छे भारत और विकसित भारत की चाबी भी आपके पास ही है. अब देश को गरीबी, भ्रष्टचार, परिवारवादी राजनीति से पूरी तरह से मुक्त कराने का समय आ गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले बार्डर पर आए दिन गोले दगते थे. आतंकी बम फोड़ते थे. अयोध्या और काशी को नहीं छोड़े. हर बड़े शहर में बम धमाका. अब उस सीरियल बम धमाके पर ब्रेक लग गया है. अब मोदी-योगी का कमाल है कि यह सब बंद हो गया है. पहले अलीगढ़ में भी आए दिन कर्फ्यू लगता था. अब ऐसा नहीं है.
मोदी ने कहा कि दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती सपा की पहचान थी. इसी से उनकी राजनीति चलती थी. एक समय था कि बेटियां बाहर निकल नहीं सकती थीं. आज योगी सरकार में कोई गुंडा सिर नहीं उठा सकता है. पहले हज कोटा कम होता था. उसमें भी घूसखोरी चलती थी. ज्यादातर पैसे वाले लोग ही जा पाते थे. हमारी सरकार ने हज का कोटा ही नहीं बढ़ाया बल्कि प्रक्रिया को आसान भी बनाया. पहले अकेली महिलाएं हज करने नहीं जा सकती थीं. हमने उसे भी दुरुस्त किया. आज बहुत सी मुस्लिम माताएं-बहनें हमें आशीर्वाद दे रही हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अलीगढ़ के लाखों लोगों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज की सुविधा मिल रही है. मोदी ने गारंटी दी है कि आपके परिवार के 70 साल से अधिक उम्र के लोगों की चिंता यह बेटा (मोदी) करेगा. मोदी ने कहा कि गरीब को घर मिला, राशन मिला, इलाज मिला. यह सब आपके एक वोट ने किया. इस अच्छे कार्य का पुण्य आपको भी मिल रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की तमाम योजनाओं का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ से सतीश गौतम और हाथरस से अनूप बाल्मीकि को जिताने की अपील की. मोदी ने कहा कि आप यह वोट भले ही यहां सतीश गौतम या अनूप बाल्मीकि को देंगे, लेकिन जब कमल का बटन दबाएंगे तो यह वोट सीधे मोदी को मिल जाएगा.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल के बाद जनता जनार्दन का जिस प्रकार आशीर्वाद मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि पहले चरण की यूपी की सभी आठ सीटों पर भाजपा का कमल खिलने जा रहा है. विपक्ष का खाता नहीं खुलेगा. हम सबके लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर 2024 का लोकसभा चुनाव है. प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ के लिए सबकुछ किया. राजा महेन्द्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय दिया है. कॉरिडोर दिया है. पांच सौ सालों के बाद आप सब ने अयोध्या में भगवान राम का सूर्य तिलक होते देखा है. अलीगढ़ की जनता तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ मतदान करेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार