धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पालमपुर में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना क्यों हुई, क्यों यह अंजाम दिया गया इसकी तह तक जाने के लिए एसपी कांगड़ा को निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपी को कड़ी सजा मिले इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि घायल युवती के स्वास्थ्य का सारा खर्च भी सरकार उठाएगी.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को धर्मशाला से रवाना होने से पूर्व मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही.
पांच साल के लिए चुनकर भेजे गए सुधीर शर्मा जल्द ही बिक गए
मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा पर जुबानी हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 14 माह में सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के विकास की कोई बात नहीं कि उनके एक फोन पर एसडीएम, एक्शन सहित तमाम सारे अधिकारी लगा दिए जाते थे. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 14 माह में जो विकास कार्य हुए हैं, चाहे वह स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट हो या अन्य कार्य हो उनके लिए उन्होंने स्वयं मंजूरी दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला के लोगों ने सुधीर शर्मा को पांच सालों के लिए चुनकर भेजा था लेकिन वह जल्दी ही बिक गए और भाजपा में चले गए. हालत यह रही कि एक महीने तक प्रदेश से बाहर भी रहना पड़ा.
हिमाचल में भाजपा का ऑपरेशन लोटस बुरी तरह से असफल हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में भाजपा का ऑपरेशन लोटस बुरी तरह से असफल हुआ है. भाजपा महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी ऑपरेशन लोटस करना चाहती थी लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. हालत यह है कि अब इन लोगों के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता ही परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास यदि बहुत पैसा है तो जनता उनसे पैसा ले ले लेकिन वोट अपने हिसाब से ही दें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने जो छल बल से राज्यसभा की सीट चुराई है उसका जवाब उन्हें लोकसभा की चार सीटें छीन कर दिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार