धर्मशाला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भारत ही नही विश्व के अति सुन्दर व रमणीक प्रदेशों में से है. विश्व में इस प्रकार के स्थानों पर पर्यटन के साथ फिल्म निर्माण का काम भी बहुत होता है.
शान्ता कुमार ने सोमवार को कहा कि भारत के प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघन सिन्हा कई बार हिमाचल आये, उनसे मेरी मित्रता हुई. फिर वे हमारी पार्टी में आये और केन्द्र में मंत्री बने. मैंने उनसे हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की बात की. वे बहुत उत्साहित हुए. मैंने अधिकारियों की एक कमेटी बनाई. परन्तु कुछ दिन बाद हमारी सरकार टूट गई और उसके बाद शत्रुघन सिन्हा हमारी पार्टी छोड़ गये मंत्री न रहे. इस विषय पर आगे कभी कोई विचार नही हुआ.
शान्ता कुमार ने कहा कि मुझे लगता है इसी अधूरे काम को पूरा करने के लिए इस बार भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रणौत मण्डी से चुनाव लड़ रही है. मैंने इस सम्बंध में कल उससे बात की. मेरी बात सुन कर वे बहुत उत्साहित हुई. मण्डी कुल्लू के किसी रमणीक स्थान पर फिल्म शुटिंग की सुविधाओं से सम्पन्न एक फिल्म सिटी बनाई जाए. भारत भर के फिल्म निर्माता हिमाचल में आयेंगे. हिमाचल प्रदेश में एक नया उद्योग विकसित होगा और रोजगार के नये अवसर खुलेंगे. हिमाचल प्रदेश भारत के फिल्म उद्योग के मानचित्र पर आयेगा.
उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की जिस योग्य प्रतिभावान और बहादुर बेटी ने कुछ न होते हुए भी अपनी योग्यता से फिल्म जगत में इतना बड़ा नाम कमाया है मुझे विश्वास है वह कंगना हिमाचल में सांसद बनने के बाद सरकार के सहयोग से फिल्म सिटी बना कर प्रदेश को विकास की नई उच्ंचाई पर पहुंचायेगी.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार