शिमला: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पालमपुर की पीड़िता से फोन पर बात की है. कंगना ने युवती को हर संभव सहायता प्रदान करने की घोषणा की. कंगना ने युवती से कहा कि अगर सर्जरी के लिए उन्हें कहीं बाहर भी जाना पड़े तो उपचार का सारा खर्च वह खुद उठाएंगी. कंगना ने युवती को भरोसा दिलाया कि उसे किसी बात की चिंता करने की अवश्यकता नहीं है. फिलहाल पीड़िता का इलाज चंडीगढ़ के पीजीआई में किया जा रहा है. कगंना ने इलाज के दौरान ही युवती से बात की. गौरतलब है कि चुनावी जनसभाओं के दौरान महिला सुरक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने को लेकर कंगना ने कई बार बयान भी दिए थे.
I have spoken to the girl she is stable now, my team is reaching the hospital and we will see to it that she is taken care of, she gets the best treatment and surgeries, we will also make sure that the accused gets punished there is no room for violence against women in Himachal… https://t.co/2M9DCkdef3
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 21, 2024
गौरतलब है कि बीते शनिवार, 20 अप्रैल को पालमपुर बस अड्डे पर एक युवक ने एक युवती पर धारदार हथियार (दराट) से हमला कर दिया. आरोपी ने युवती पर करीब 11 से 12 बार दराट से वार किए. जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान स्थानीय लोग बीच बचाव करने के लिए बीच में कूद पड़े और युवक को दबोच लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा युवती को पहले सिविल अस्पताल पालमपुर ले जाया गया. जिसके बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया. वहां से युवती को पीजीआई रेफर किया गया. जहां अब युवती की उपतार किया जा रहा है. हालांकि अब युवती की हालत में सुधार बताया जा रहा है. वहीं, आरोपी युवक ने पुलिस के सामने युवती के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात कही है. मामले की पुष्टि एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री द्वारा की गई है.
पालमपुर की घटना जिसने भी देखी उसके जहन ये मामला ताजा है. घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पूरे राज्य में आग की तरह फैल गया. इसे देखकर लोग महिला सुरक्षा सहित सुक्खू सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं. मामला अब राजनीति रंग भी लेने लगा है. बीते शनिवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए थे और वर्तमान कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा था. जयराम ठाकुर ने कहा था कि हिमाचल में कानून व्यवस्था धवस्त हो गई है. प्रदेश में गुंडाराज आ गया है, जहां दिन दहाड़े किसी के साथ भी दरिंदगी हो रही है. वहीं घटना के बाद आम लोगों ने भी महिला सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई है. उनका कहाना है कि इस घटना का खौफ केवल पीड़िता पर नहीं बल्कि पूरे हिमाचल की बेटियों के अंदर समा गया है.