धर्मशाला: पालमपुर बस अड्डे पर युवती पर दराट से किए हमला मामले में शनिवार को पुलिस ने आरोपी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी युवक को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में जारी है. डॉक्टरों के अनुसार अब युवती की हालत में सुधार है. हालांकि युवती के हाथ में लगी चोट के कारण उसके हाथ की प्लास्टिक सर्जरी होगी. जिसको लेकर डॉक्टरों द्वारा युवती के टेस्ट किए जा रहे हैं.
वहीं, इस घटना के बाद से पालमपुर की हालात बदतर हो चुकी है. लोगों में आरोपी के खिलाफ भारी रोष देखने को मिल रहा है. इस घटना के विरोध में युवती के गांव व आसपास के लोगों ने पालमपुर पुलिस स्टेशन के आगे धरना प्रदर्शन किया. थाना प्रभारी पालमपुर को एक ज्ञापन देकर लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा घटना के समय के वीडियो में आरोपी के साथ दिखाई दे रहे अन्य युवक को भी तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा थाने के आगे जोरदार प्रदर्शन किया गया. वहीं, नेताओं को लेकर भी लोगों में खासा रोष देखा गया. उनका कहना था कि इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद भी कोई स्थानीय नेता न्याय दिलाने का आश्वासन देने तक नहीं आया. लोगों ने प्रशासन को कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो वो मजबूरन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीते शनिवार, 20 अप्रैल को पालमपुर बस अड्डे पर एक युवक ने एक युवती पर धारदार हथियार (दराट) से हमला कर दिया. आरोपी ने युवती पर करीब 11 से 12 बार दराट से वार किए. जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान स्थानीय लोग बीच बचाव करने के लिए बीच में कूद पड़े और युवक को दबोच लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा युवती को पहले सिविल अस्पताल पालमपुर ले जाया गया. जिसके बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया. वहां से युवती को पीजीआई रेफर किया गया. जहां अब युवती की उपतार किया जा रहा है. हालांकि अब युवती की हालत में सुधार बताया जा रहा है. वहीं, आरोपी युवक ने पुलिस के सामने युवती के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात कही है. मामले की पुष्टि एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री द्वारा की गई है.