ऊना: भाजपा ने आनन-फानन में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए बागियों को प्रत्याशी तो बना दिया है, लेकिन उन्हें भाजपा लीडर व काडर का रिस्पोंस नहीं मिल रहा है. यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने रविवार को ऊना मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के प्रति जनता में आक्रोश है. भाजपा चाहे तो अभी भी अपने प्रत्याशी बदल लें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ओपीएस व महिलाओं को 1500 रुपए पर गलत स्टैंड लिया है.
कांग्रेस ने कर्मचारियों व महिलाओं से उक्त वायदे किए थे, जिन्हें पूरा किया गया है. इन्हीं दोनों वायदों के नाम पर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी. कांग्रेस ने सत्ता में आने पर सबसे पहले कर्मचारियों को ओपीएस बहाल की. 1.36 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिला. सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी इसके गबाह है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी आज कांग्रेस सरकार के साथ खड़े है. मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपना दूसरा बड़ा वायदा महिलाओं को 15 सौ रुपए लाहौल सपीति से देना शुरु कर दिया है. प्रदेश के अन्य जिलों की महिलाओं को 1500 रुपए देने के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. भाजपा इसके खिलाफ भी इलेक्शन कमीशन कार्यालय के चक्क काट रही है. जिससे भाजपा का महिला विरोधी चेहरा सामने आ रहा है.
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेताओं ने सरकार को गिराने के लिए प्रयास तो किया, लेकिन उनके प्रयास कामयाब नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के कहने पर केंद्र सरकार ने प्रदेश को मिलने वाली जीएसटी कंप्लसेशन बंद कर दी. प्रदेश के कर्ज की सीमा को कर दिया. ऐसी सेक्शन लगाकर प्रदेश सरकार को गिराने के लिए षडय़ंत्र रहे गए. शिमला से दिल्ली तक प्रदेश सरकार गिराने के लिए चक्रव्यूह रचे गए. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार स्थिर है. उन्होंने भाजपा को सुझाब देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मुददों का सम्मान करें. मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि अब भाजपा नेता कह रहे है लोटस-एक आप्रेशन के बाद लोटस-टू आप्रेशन आएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी मर्जी कोशिशे कर लें, कांग्रेस सरकार को गिरा नहीं पाएगी. कांग्रेस बहुमत की सरकार है और पांच साल सरकार चलेगी.
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मंडी व शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्रों से दो प्रत्याशी मैदान में उतारे है. जबकि अन्य जगहों पर प्रत्याशियों को जल्द उतारा जाएगा. कांग्रेस अपने विधायकों को चुनाव लड़ाएं या अन्य को, भाजपा अपने प्रत्याशियों को लेकर चिंता करें. भाजपा द्वारा बागियों को टिकट दी है. जिससे भाजपा के मौजूदा नेताओं में घुटन है. भाजपा में जल्द विस्फोट होने वाला है.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार