धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के 40 पर कांग्रेस और चार सौ पार भाजपा के बयान पर कहा कि भाजपा का यह महज एक नारा है जबकि हकीकत यह है कि इतनी सीटों पर भाजपा चुनाव भी नही लड़ रही है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर भाजपा के राष्ट्रीय नेता हैं मगर क्या वो बता सकते हैं कि इतनी सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे भी हैं. ये तो महज एक नारा है और नारे के सहारे भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने यह बात रविवार को धर्मशाला दौरे पर गगल हवाई अड्डे पर मीडिया से कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश 1947 में आजाद हुआ और इस देश को मजबूती प्रदान करने का काम अगर किसी पार्टी ने किया तो वो कांग्रेस पार्टी है. देश की एकता अखंडता के लिये कांग्रेस पार्टी ने अपने दो दो प्रधानमंत्री इस देश के लिये न्यौछावर कर दिये. ऐसे में क्या कांग्रेस पार्टी देश को कमजोर करने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर से पूछा जाना चाहिये कि इस देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए नीतियों में बदलाव करके मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जिसमें पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज मजबूत लोकतंत्र के कारण ही तो नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत चली रहती है. 2014 से पहले कांग्रेस भी केंद्र में 10 साल तक सत्ता में रही. भाजपा की भी एक वक्त में दो सीटें थीं बावजूद इसके आज ये बात भी स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी ही देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है. उन्होंने कहा कि वहीं आज भाजपा के 10 साल के कार्यकाल को देखें तो मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
धनबल से नहीं जनबल से चुनाव जीतेगी कांग्रेस
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने पैसे के दम पर हिमाचल में सत्ता हथियाने का काम किया है लेकिन इसका जबाव जनता उन्हें चुनावों में देने वाली है. उन्होंने कहा कि हमारे पास धन तो है नहीं जो धनबल से चुनाव जीतेंगे. हमारे पास जनबल है और हम जनता के बीच जाकर जनबल से ही चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता देव संस्कृति पर विश्वास करती है तथा खरीदो फरोख्त करने वालों को करारा जवाब देगी.
भाजपा को कांग्रेस के टिकट आंबटन की चिंता करने की जरूरत नहीं
हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उपचुनावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को उनके टिकट आबंटन से चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. अभी चुनावों के लिये 40 दिन बाकी हैं. भाजपा ने तो बिकाऊ उम्मीदवारों की टिकट दिये हैं. हमारी टिकट आबंटन प्रक्रिया चली हुई है और जल्दी ही मंथन के बाद टिकटों की घोषणा भी हो जाएगी. बावजूद इसके हमारी पार्टी का चुनाव प्रचार तेजी से चला हुआ है और हमारे विधायक और मंत्री जनता के बीच में जा रहे हैं. हमने पहले शिमला फिर मंडी में पदाधिकारी सम्मेलन किया है और आज चुनावों को धार देने धर्मशाला भी आए हैं.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार