बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जहां मुंबई में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, वहीं वह दुबई में एलनाज नौरोजी के बेली डांस का आनंद लेते नजर आए. पिछले दिनों बांद्रा इलाके में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के बाद माहौल तनावपूर्ण था. हालांकि, सलमान खान ने इन घटनाओं का असर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी पर नहीं पड़ने दिया और शूटिंग से लेकर अन्य प्रमोशनल गतिविधियों की ओर बढ़ते रहे. अब वह कड़ी सुरक्षा के बीच दुबई में हैं.
सलमान खान दुबई में ‘बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्विपमेंट’ डिजाइन किया गया जिम लॉन्च करेंगे. पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किए है. वीडियो में सलमान खान ‘दिलबर अरेबिक’ गाने पर एलनाज नौरोजी के बेली डांस का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर डेन्यूब ग्रुप के संस्थापक रिजवान साजन भी नजर आए हैं. जहां एक ओर भारत में सलमान खान के फैंस चिंतित हैं. वहीं, दबंग खान ने गोलीबारी की घटना के बाद अपना पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह घर के बाहर नजर आ रहे हैं.
घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना पर खुद सलमान खान ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. सलमान के पिता सलीम खान ने कहा, वे अपराधी केवल प्रसिद्धि चाहते हैं. सलीम खान ने कहा, ‘इस बारे में बात करने का क्या मतलब है? ये जाहिल लोग जो भी कहते हैं, इन्हें तब पता चलेगा जब ये मारेंगे. हमें अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. मुंबई पुलिस ने हमें और हमारे परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.’
साभार- हिन्दुस्थान समाचार