कुल्लू: कुल्लू बंजार उपमंडल के अंतर्गत एक व्यक्ति की जिंदा आग में जलने से मौत हो गई . घटना बंजार के बटाहढ के गांव डूघा में शुक्रवार को एक व्यक्ति अपने तीन मंजिला मकान के धरातल में अपने कमरे में सोया हुआ था. शनिवार सुबह परिवार के सदस्य जब कमरे में गए तो अंदर कमरे में जला हुआ सामान पाया और कमरे में सोया हुआ व्यक्ति भी जला हुआ पाया गया.
मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस दल तुरंत मौका पर पहुंच गया और घटनास्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की बारीकी से जांच के बाद शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान जीवन लाल (42) पुत्र सुख राम गांव डुघा डाकघर बठाहड़ तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने को पूछताछ से पता चला कि मृतक जीवन लाल की बहन नैना देवी और बेटा ऊपरी मंजिल में सोए हुए थे. जीवन लाल बीड़ी पीने का आदि था ओर कमरे में हीटर भी रखा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि जीवन लाल की मौत आग से झुलसने ओर धुएं में दम घुटने के कारण हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार