आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी हो गई है. वह अपने कार्यकर्ताओं के संग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. सिरमौर जिले की पच्छाद विधानसभा सीट से संबंध रखने वाले गंगूराम मुसाफिर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने पर आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. गंगूराम मुसाफिर तीसरने नंबर पर रहे थे परंतु उनकी वजह से कांग्रेस उम्मीदवार को नुकसान हुआ था और भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप की जीत हुई थी.
गंगूराम मुसाफिर वर्ष 1982 में पहली बार निर्दलीय विधायक बने थे. इसके बाद उन्हें कांग्रेस की टिकट पर लगातार 6 बार पच्छाद सीट से जीत मिली. वह साल 1982 के बाद 1985, 1990, 1993, 1998, 2003 और 2007 में लगातार विधानसभा पहुंचे हैं. इस दौरान वो विधानसभा अध्यक्ष से लेकर मंत्री तक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पिछले 4 दशक से कांग्रेस के साथ रहे गंगूराम मुसाफिर 2022 में टिकट ना मिलने पर कांग्रेस से अलग हुए थे.