नाहन: सिरमौर के सबसे पुराने स्कूल शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नाहन में अब हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम में भी पढ़ाई होगी. रियासतकाल में खुली इस पाठशाला में इस शैक्षणिक सत्र से छात्रों को अब दोनों माध्यम चुनने का विकल्प होगा. निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए स्कूल प्रशासन ने यह पहल की है. स्कूल प्रबंधन ने गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय को हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने का फैसला लिया है. इस पाठशाला में हर साल 550 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं. इनको केवल हिंदी माध्यम से ही शिक्षा दी जा रही थी.
प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने नये शिक्षा सत्र से पढ़ाई दोनों माध्यमों से पढ़ाने का फैसला लिया है.चौहान ने बतायादकि इस सत्र से छठीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान का विषय को हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषयों में पढ़ाया जाएगा. वैसे शर्त पांच विद्यार्थियों की रखी गई है लेकिन यदि एक विद्यार्थी भी अंग्रेजी माध्यम से पढऩे के लिए आगे आता है तो उसे अंग्रेजी माध्यम से ही पढ़ाया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार