मंडी: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत चुनाव लड़ रही है. इसको लेकर वह इन दिनों मंडी संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और भारी वोटों से चुनाव जीतने के लिए जमकर पसीना भी बहा रही हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को कंगना रनौत अपने घर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां उन्होंने बीजेपी समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस मौके पर कंगना ने कहा कि अगर मुझे एक डेढ़ लाख की ही लीड मिलेगी तो लोग बोलेंगे मोदी लहर में कंगना जीती है. वहीं, इससे अधिक लीड होगी तो संसद में हिमाचल की बेटी कंगना का मान-सम्मान भी बढ़ेगा.
मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजोपी की उम्मीदवार कंगना रनौत एक बार फिर से माडयाली भाषा में बात करती नजर आई. दरअसल, कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपने निवास स्थान पर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के संग बैठक की. इस बैठक में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से चुने हुए बीजेपी समर्थित पंचायत प्रधान, उप प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
इस मौके पर कंगना ने अपनी स्थानीय बोली मंडयाली में बोला कि आज देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर है. परंतु वह इस लहर के चलते एक डेढ़ लाख की लीड से नहीं, ब्लकी इससे कहीं ज्यादा लीड के चलते संसद पहुंचाना चाहती है. इस संसदीय क्षेत्र से ज्यादा लीड मिलेगी तो संसद में हिमाचल और उनका का मान-सम्मान भी बढ़ेगा. मंडी की जनता के कार्य भी वे आसानी से करवा पाएंगी. अन्यथा लोग कहेंगे कि मोदी लहर के चलते ही कंगना की जीती है.
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों की भी तारीफ करती नजर आईं. इसके साथ ही कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस बैठक में सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सुदेश चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे.