शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा है कि महिला उत्थान की दृष्टि से जो कार्य मोदी की सरकार ने विगत 10 वर्षा में किये वो कांग्रेस पार्टी 50 वर्षों के शासन में भी नहीं कर पाई.
राजीव बिन्दल शुक्रवार को रामपुर में शिमला लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वयं सहायता समूहों को भारी मात्रा में सहयोग करते हुए एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया गया जबकि चार करोड़ बहनों को इस आगामी समय में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. 10 करोड़ बहनों को स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से सर्विस सैक्टर में शामिल करते हुए आत्मनिर्भर करने का प्रयास जारी है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी महत्वकांक्षी योजना को चलाकर जनसंख्या अनुपात को बराबर करने में अहम भूमिका निभाई गई है. महिलाओं को सिविल ऐवियेशन सैक्टर में, रक्षा क्षेत्र में, वायु सेना में, नेवी में महत्वपूर्ण स्थान देते हुए महिलाओं का सम्मान बढ़ाया. लोकसभा व विधान सभाओं में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान करना बदलते भारत की नींव साबित होगा.
राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने और इनके इंडी गठबंधन के साथियों ने महिला आरक्षण विधेयक को अटकाया, लटकाया व भटकाया जिसके कारण 40 वर्ष पहले जो विधेयक पारित होना चाहिए था वह न हो पाया और इसका सम्पूर्ण दोष कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्व0 राजीव गांधी को जाता है और इसे पारित कराने के लिए देश नरेन्द्र भाई मोदी का सदा आभारी रहेगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने देश के मान बिन्दुओं के साथ खिलवाड़ किया. देश के इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया. भारत के महान नेता महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, रानी झांसी, बिरसा मुंडा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वतंत्र वीर सावरकर सरीखे बलिदानियों के बलिदान को नकारते हुए केवल नेहरू-गांधी परिवार को सारा यश और कीर्ति देते हुए देश के इतिहास को विकृत किया. नरेन्द्र मोदी ने नेता जी की प्रतिमा को कर्तव्य पथ पर स्थापित कर सम्मान दिया. भीमराव अम्बेडकर के पंच तीर्थों का निर्माण किया, अंडेमान-निकोबार द्वीप समूह को जहां स्वतंत्र वीर सावरकर की यादगार के रूप में प्रस्तुत किया वहीं वहां के अनेक उप महाद्वीपों को भारत के सेना नायकों के नाम पर रखकर बलिदानी सैनिकों को सम्मान दिया.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार