हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक शुरू हो चुकी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत विधायक, पूर्व विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, अग्रणी संगठनों अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं. इस बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंडी संसदीय क्षेत्र के पर्यवेक्षक विशेष तौर पर मौजूद हैं. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों से फीड बैक लिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सरकार की तरफ से 15 महीने में किए गए काम को लेकर जनता के बीच में किस तरह की प्रतिक्रिया है, इसको पर भी प्रदेश शीर्ष नेतृत्व फीडबैक ले रहा है. जिसके आधार पर मंडी में बीजेपी को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी.
बता दें बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने मीडिया से बात की. इस दौरान सीएम ने कहा कि आज मंडी संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है. इसमें विधायकों, पूर्व विधायकों और जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा. जिसके आधार पर मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. सरकार ने 15 महीने के कार्यकाल में जनहित में कई निर्णय लिए हैं. वहीं सरकार ने अपनी पांच गारंटी पूरी कर ली है. इस पर जनता के बीच में किस तरह की प्रतिक्रिया है. इस पर भी पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा.
सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार ने 1500 पेंशन की योजना शुरू कर महिलाओं का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने योजना को लेकर सरकार की आधी मांग मान ली है. ऐसे में महिलाएं 1500 की मासिक पेंशन के लिए संबंधित तहसील कार्यालय में अपने फॉर्म जमा करा सकती हैं.