शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार मण्डी लोकसभा का चुनाव बहुत रोचक और महत्वपूर्ण बन गया है. हिमाचल के इतिहास में पहली बार सिनेमा जगत की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगणा रणौत चुनाव में खड़ी हुई है.
शान्ता कुमार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमदित्य सिंह ने कंगणा रणौत पर गोमांस का झूठा आरोप लगाया और अब उसे बरसाती मेंढक कह कर बहुत बड़ा अपराध किया है. इससे कंगणा रणौत का अपमान नहीं हुआ बल्कि वीरभद्र सिंह परिवार पर ही आंच आई है. विक्रमादित्य सिंह को सार्वजनिक क्षमा मांगनी चाहिये. यदि वे ऐसा नहीं करते तो यह अपमान उनके अपने परिवार से ही चिपका रहेगा.
उन्होंने कहा कि मण्डी के कांग्रेस उम्मीदवार को ध्यान रखना चाहिये कि वे छ बार के मुख्यमंत्री अपने पिता की विरासत के आधार पर आज राजनीति में है. अभी तक उनकी कोई अपनी उपलब्धि नहीं है. यह भविष्य ही बतायेगा कि वे क्या और कितना योगदान करते है.
शान्ता कुमार ने कहा भाजपा उम्मीदवार कंगणा रणौत को विरासत में कुछ भी नही मिला था. वह हिमाचल की एक योग्य प्रतिभावान और बहादुर बेटी है जो छोटी सी उम्र में छोटे से हिमाचल के छोटे से गांव के साधारण परिवार से निकली और अपनी योग्यता और परिश्रम से सिनेमा जगत में शानदार नाम बनाया है. कंगणा रणौत आज जो भी है वह उसकी अपनी योग्यता के आधार पर है.
उन्होंने कहा वे कंगणा रणौत से मिले है उसे अच्छी तरह जानते हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि हिमाचल की यह बहादुर बेटी यदि अपनी योग्यता व परिश्रम से सिनेमा जगत में इतना बड़ा नाम बना सकती है तो लोकसभा के सांसद बनने के बाद भी वह हिमाचल प्रदेश की कोई अति विशेष सेवा अवश्य करेगी.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार