शिमला: शिमला जिला के जुब्बल थाना क्षेत्र में सीमेंट उतारते समय पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिकअप चालक और महिला शामिल है. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ है और उसे रोहड़ू अस्पताल लाया गया है. हादसा गुरूवार शाम जुब्बल की ग्राम पंचायत झगटान में कोठु संपर्क मार्ग पर हुआ.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप (एचपी 75-0250) में महिला समेत तीन लोग सवार थे. कोठु संपर्क मार्ग पर चालक ने बोलेरो कैम्पर को रोका और इसमें रखी सीमेंट की बोरियां उतारने लगे. इसी दौरान बोलेरो कैम्पर अनियंत्रित हुई और गहरी खाई में जा गिरी. महिला व चालक भी बोलेरो कैम्पर के साथ खाई में गिर गए. हादसे में दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान दिनेश कुमार(35) पुत्र गिरजानंद गांव झगटान तथा घामती देवी(52) पत्नी ध्यान सिंह गांव झगटान के रुप में हुई है. हादसे में कपिल पुत्र साधु राम निवासी कोठू गंभीर रुप से घायल है.
डीएसपी रोहड़ू रविन्द्र नेगी ने शुक्रवार को बताया कि सामान उतारते समय हादसा हुआ है और इसमें दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. इस सम्बंध में मामला दर्ज किया गया है. एक घायल की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों व घायल को फौरी राहत प्रदान की गई है.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार