शिमला: मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने 19 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एक बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू विशेष तौर पर शिरकत करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस विधायकों, पूर्व विधायकों, यहां से चुनाव लड़ चुके पार्टी प्रत्याशी, जिला व ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रणी संगठनों व विभागों के जिला प्रमुख बुलाये गए है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र उनका चुनाव क्षेत्र रहा है. इस बार पार्टी ने शिमला ग्रामीण से विधायक और प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए संसदीय क्षेत्र के सभी नेता एकजुट हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने समूचे प्रदेश सहित इस क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए. मण्डी को सेंट्रल जोन का दर्जा देकर यहां प्रदेश सरकार के प्रमुख कार्यालय को स्थापित किया. अब विक्रमादित्य सिंह इस क्षेत्र से सांसद बनने के बाद बाकी बचे शेष कार्याे को पूरा करेंगे. वर्तमान सरकार ने मंडी जिला में विकास कार्य तेज किये हैं. उन्होंने कहा कि जयराम झूठ बोल कर लोगों को गुमराह नहीं कर सकते.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार