कुल्लू: जिला कुल्लू की बंजार घाटी में पुलिस ने अवैध रूप से पैदा की गई अफीम की फसल को नष्ट किया है. पुलिस बंजार सहित कई क्षेत्रों के दूरदराज गांव में पहुंचकर अफीम की फसल को नष्ट करके कब्जे में ले रही है.
जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस थाना में तैनात तीन इलाके में गश्त पर थी. पुलिस जब झनियार पहुंची तो खेतों में अफीम की फसल लहलहा रही थी. पुलिस ने खेतों में लहलहाती फसल को नष्ट करके कब्जे में ले लिया.
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बुधवार को कहा कि पुलिस ने मौका से 12732 पौधे अफीम के कब्जे में लिए हैं. पुलिस राजस्व विभाग के साथ मिलकर इस बात की जानकारी हासिल कर रही है कि जिस जगह अफीम की खेती की गई थी उसका मालिक कौन है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार