नाहन: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों आई टी आई लड़कों की राज्य स्तरीय खेलें नाहन में आरम्भ हुई. इन खेलों में प्रदेश के सभी 12 जिलों से टीमें भाग ले रही हैं. चार दिवसीय इन खेल प्रतियोगिताओं में ये खिलाडी पांच स्पर्धाओं में भाग लेंगे जैसे कबड्डी ,बैडमिंटन इत्यादि. इस खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ निदेशक तकनीकी शिक्षा अक्षय सूद ने किया और खिलाडियों को खेल की शपथ भी दिलाई.
अक्षय सूद ने बताया कि इस राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से आई टी आई संस्थानों के खिलाडी भाग ले रहे हैं जोकि पांच स्पर्धाओं में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि खेलों से जहां बच्चे स्वस्थ रहते हैं वहीं नशे से भी दूर रहते हैं. उन्होंने सभी युवाओं से खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अनुरोध किया और साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने का भी अनुरोध किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार